मंत्रियों से पूछताछ के लिए विधायिका की अनुमति जरूरी नहीं : भोक्ता

तारा शाहदेव प्रकरण में शामिल दोनों मंत्रियों से पूछताछ के लिए एसएसपी ने मांगी स्पीकर से अनुमतिवरीय संवाददाता, रांचीतारा शाहदेव प्रकरण में शामिल दोनों मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और सुरेश पासवान से पूछताछ के लिए रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता को पत्र भेजा है. इसमें दोनों मंत्रियों से पूछताछ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:46 PM

तारा शाहदेव प्रकरण में शामिल दोनों मंत्रियों से पूछताछ के लिए एसएसपी ने मांगी स्पीकर से अनुमतिवरीय संवाददाता, रांचीतारा शाहदेव प्रकरण में शामिल दोनों मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और सुरेश पासवान से पूछताछ के लिए रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता को पत्र भेजा है. इसमें दोनों मंत्रियों से पूछताछ के लिए अनुमति मांगी गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर स्पीकर भोक्ता ने बताया कि एसएसपी का पत्र प्राप्त हो गया है. अभी कानूनी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. इस पर जल्द ही निर्णय लेकर मंतव्य भेजा जायेगा. श्री भोक्ता ने कहा कि यह मामला विधायिका का नहीं है, बल्कि कार्यपालिका का है. क्योंकि आज के दिन और घटना के दिन दोनों राज्य सरकार के मंत्री थे. मंत्री बनने के बाद उनका विशेषाधिकार समाप्त हो गया है. मुझे लगता है यह विधायिका का मामला नहीं है. मंत्री कार्यपालिका के अंग होते हैं. ऐसे में मंत्रियों से पूछताछ के लिए विधायिका की अनुमति जरूरी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version