बीएसएनएल का फ्रैंड एंड फैमिली पैक
रांची : भारत संचार निगम लिमिटेड ने फेस्टिव सीजन के लिए फ्रैंड एंड फैमिली स्पेशल टैरिफ वाउचर पेश किया है. 97 रुपये के इस वाउचर में पांच लोकल मोबाइल नंबर पर सस्ती दर पर बातें की जा सकती है. इसकी वैद्यता 90 दिनों की है. इसमें 30 दिनों के लिए 60 मिनट का टॉक टाइम […]
रांची : भारत संचार निगम लिमिटेड ने फेस्टिव सीजन के लिए फ्रैंड एंड फैमिली स्पेशल टैरिफ वाउचर पेश किया है. 97 रुपये के इस वाउचर में पांच लोकल मोबाइल नंबर पर सस्ती दर पर बातें की जा सकती है. इसकी वैद्यता 90 दिनों की है. इसमें 30 दिनों के लिए 60 मिनट का टॉक टाइम मिलेगा. पांच लोकल नंबर में तीन बीएसएनएल के व दो अन्य नेटवर्क के हो सकते हैं. बीएसएनएल पर 20 पैसे प्रति मिनट व अन्य पर 40 पैसे प्रति मिनट की दर से बात होगी. वहीं लोकल एसएमएस के लिए 10 पैसे व एसटीडी एसएमएस के लिए 50 पैसे चुकाने होंगे.