ओके…..बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूरता जरूरी

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह : उषा मार्टिन ने किया कार्यक्रम का आयोजनफोटो-3 डालपीएच-12कैप्सन-बच्चों को अन्नप्रासन कराते उषा मार्टिन के अधिकारीप्रतिनिधि, पड़वा(पलामू). राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर गाड़ीखास आंगनबाड़ी केंद्र में उषा मार्टिन लिमिटेड ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर छह माह के बच्चों को अन्नप्रासन कराया गया. कंपनी के सीएसआर के प्रबधंक शिवेंदु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:46 PM

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह : उषा मार्टिन ने किया कार्यक्रम का आयोजनफोटो-3 डालपीएच-12कैप्सन-बच्चों को अन्नप्रासन कराते उषा मार्टिन के अधिकारीप्रतिनिधि, पड़वा(पलामू). राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर गाड़ीखास आंगनबाड़ी केंद्र में उषा मार्टिन लिमिटेड ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर छह माह के बच्चों को अन्नप्रासन कराया गया. कंपनी के सीएसआर के प्रबधंक शिवेंदु सिंघा ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए माताओं को विशेष ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि यही बच्चे कल के भविष्य हैं, इसलिए इन्हें अभी से ही उचित आहार व देखभाल की जरूरी है. कहा कि गांव में भी कई पौष्टिक कारक चीजें मिलती है, जो जानकारी के अभाव में हमलोग उसका उपयोग नही कर पाते हैं. कंपनी के विजय सिन्हा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिककारक भोजन करने के साथ-साथ लोगों पर साफ-सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपने बच्चे को घर में होने वाले पौष्टिक कारक भोजन देने की सलाह दी. इस मौके पर अनिता भगत, सेविका चंद्रमणि देवी, शांति देवी, चंद्रावती देवी, कुंती देवी, साहिया पूनम देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version