प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा…ओके
तस्वीर-01 रंगोली बनाती छात्राएंपिपरवार. सीसीएल सीएसआर बाल विकास योजना के तहत बुधवार को बाल विकास विद्यालय, बचरा में बच्चों के लिए भाषण, देश भक्ति गीत, रंगोली, सामान्य ज्ञान व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्मिक अधिकारी सौरभ कुमार की उपस्थिति में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में पवन कुमार प्रथम, निधि कुमारी द्वितीय व अंशु कुमारी […]
तस्वीर-01 रंगोली बनाती छात्राएंपिपरवार. सीसीएल सीएसआर बाल विकास योजना के तहत बुधवार को बाल विकास विद्यालय, बचरा में बच्चों के लिए भाषण, देश भक्ति गीत, रंगोली, सामान्य ज्ञान व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्मिक अधिकारी सौरभ कुमार की उपस्थिति में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में पवन कुमार प्रथम, निधि कुमारी द्वितीय व अंशु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. देश भक्ति गीत में संयुक्त रूप से रिया, शिवांगी, सिम्मी व सानिया प्रथम, इरम सीमा व पुष्पा द्वितीय तथा प्रिया, शीतल, निशा व शफकृत को तृतीय स्थान मिला. रंगोली में संयुक्त रूप से सीमा, इरम, पुष्पा व शहजादी को प्रथम, निधि, गोल्डी व पल्लवी व आरती को द्वितीय तथा प्रिया, निशा, शीतल व शफकृत को तृतीय, सामान्य ज्ञान में ललेश्वर कुमार प्रथम, निधि कुमारी द्वितीय व गोल्डी कुमारी तृतीय तथा पेंटिंग में नेहा शर्मा, पल्लवी मित्रा द्वितीय व गोल्डी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में दिलीप कुमार, देवंेद्र कुमार, भीम बहादुर थापा, चंदू शर्मा, आनंद कुमार, तस्लीम खान, जे शर्मा, पूनम कुमारी, माधुरी तिवारी व प्रकाश दास ने सहयोग किया.