कर्रा में व्यवसायी पर हमला
खूंटी/कर्रा. कर्रा में बुधवार देर शाम अपराधियों ने आदिवासी वस्त्रालय के मालिक दुर्गा कुमार गुप्ता पर जानलेवा हमला किया. गंभीर रुप से घायल दुर्गा कुमार गुप्ता को रिम्स ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार दुर्गा कुमार गुप्ता दुकान बंद जैसे ही घर के समीप पहुंचे, वहां पहले से मौजूद अपराधियों ने उन्हें पकड़ लिया. […]
खूंटी/कर्रा. कर्रा में बुधवार देर शाम अपराधियों ने आदिवासी वस्त्रालय के मालिक दुर्गा कुमार गुप्ता पर जानलेवा हमला किया. गंभीर रुप से घायल दुर्गा कुमार गुप्ता को रिम्स ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार दुर्गा कुमार गुप्ता दुकान बंद जैसे ही घर के समीप पहुंचे, वहां पहले से मौजूद अपराधियों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद तेजधार हथियार से उनके गले पर वार कर दिया. शोर मचाने पर अपराधी उन्हें छोड़ कर भाग निकले. आनन-फानन में ग्रामीण दुर्गा कुमार गुप्ता को कर्रा पीएचसी लेकर पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. कर्रा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया था.