ग्रेफाइट पत्थर का अवैध उत्खनन जोरों पर

2 मनिका 1 – ग्रेफाइट के अवैध उत्खनन में लगे मजदूरमनिका. प्रखंड के नामुदाग पंचायत अंतर्गत सधवाडीह गांव में ग्रेफाइट पत्थर के अवैध उत्खनन का धंधा इन दिनों जोरों पर है. इस कार्य में लगे माफिया प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर की मदद से यहां से ग्रेफाइट निकलवा कर बकोरिया के मनधनिया गांव स्थित एक फैक्टरी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:46 PM

2 मनिका 1 – ग्रेफाइट के अवैध उत्खनन में लगे मजदूरमनिका. प्रखंड के नामुदाग पंचायत अंतर्गत सधवाडीह गांव में ग्रेफाइट पत्थर के अवैध उत्खनन का धंधा इन दिनों जोरों पर है. इस कार्य में लगे माफिया प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर की मदद से यहां से ग्रेफाइट निकलवा कर बकोरिया के मनधनिया गांव स्थित एक फैक्टरी में पहंुचवाते हैं. उत्खनन में लगे मजदूरों को इसके एवज में 300 रुपये प्रति ट्रैक्टर की दर से भुगतान किया जाता है़ गांव में करीब आधा दर्जन से अधिक जगहों पर ग्रेफाइट पत्थर का अवैध उत्खनन किया जा रहा है और गांव के रास्ते ही फैक्टरी तक सप्लाइ की जा रही है. गांव के कुछ लोगों का कहना है कि ग्रेफाइट पत्थर का उत्खनन रैयती जमीन से कराया जा रहा है. इसके बदले जमीन के मालिक को माफियाओं द्वारा प्रति ट्रैक्टर 150 रुपये दिया जाता है. इधर, खान विभाग के अधिकारियों को इसकी कोई सूचना नहीं है.मनिका में खनन का एक भी लीज नहींइस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी विशेश्वर राम ने कहा कि मनिका में ग्रेफाइट पत्थर उत्खनन का एक भी लीज नहीं है. मनिका में उत्खनन की जानकारी उन्हें नहीं है. जांच कर अवैध उत्खनन में लगे लोगों पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version