सधवाडीह में ग्रेफाइट पत्थर के अवैध उत्खनन स्थल का खनन पदाधिकारी ने लिया जायजा3 मनिका 1 – अवैध ग्रेफाइट माइंस का निरीक्षण करते अधिकारीप्रतिनिधि, मनिकाजिला खनन पदाधिकारी विशेश्वर राम बुधवार को प्रखंड के नामुदाग पंचायत अंतर्गत सधवाडीह गांव पहंुचे. यहां चल रहे अवैध ग्रेफाइट पत्थर उत्खनन स्थल की जांच की. उन्होंने पाया कि ग्रेफाइट पत्थर का उत्खनन सधवाडीह गांव निवासी विनेशर सिंह की रैयती भूमि पर किया जा रहा है. पदाधिकारी के आने की सूचना माफियाओं को पहले ही हो गयी थी. इस कारण मजदूर बुधवार को कार्य पर नहीं लगे थे़ इसके बाद श्री राम गांव में ही चल रहे अवैध मार्बल उत्खनन स्थल पहंुचे. वहां भी मजदूर काम पर नहीं लगे थे़ उन्होंने कहा कि इस स्थान पर पहले सीताराम तिवारी का मार्बल पत्थर का माइंस चलता था़ लेकिन एक वर्ष पूर्व उसका लीज समाप्त हो चुका है़ लेकिन देखने से पता चलता है कि माइंस में अभी भी कार्य जारी है़ यह सरासर अवैध है. उन्होंने बताया कि दो लोगों ने इस माइंस के लीज के लिए आवेदन दिया है़ ग्रेफाइट पत्थर के अवैध उत्खनन के मामले में उन्होंने कहा कि अंचल पदाधिकारी को जमीन के सीमांकन के लिए लिखा जायेगा. चूंकि यह इलाका पलामू से सटा है़ इसलिए मापी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अगर यह लातेहार जिला के अंतर्गत आता है, तो खनन करानेवाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
अवैध उत्खनन करानेवालों पर कार्रवाई होगी
सधवाडीह में ग्रेफाइट पत्थर के अवैध उत्खनन स्थल का खनन पदाधिकारी ने लिया जायजा3 मनिका 1 – अवैध ग्रेफाइट माइंस का निरीक्षण करते अधिकारीप्रतिनिधि, मनिकाजिला खनन पदाधिकारी विशेश्वर राम बुधवार को प्रखंड के नामुदाग पंचायत अंतर्गत सधवाडीह गांव पहंुचे. यहां चल रहे अवैध ग्रेफाइट पत्थर उत्खनन स्थल की जांच की. उन्होंने पाया कि ग्रेफाइट पत्थर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement