profilePicture

मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग : सीएस

3 लेट-2-कार्यालय कक्ष में सीएस कन्हैया प्रसादप्रतिनिधि, लातेहारसिविल सर्जन डॉ कन्हैया प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशासन लातेहार को मलेरिया मुक्त करने की दिशा में अग्रसर है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के हर प्रखंड में टीम गठित कर मलेरिया रोगी की जांच की जा रही है. सीएस अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:46 PM

3 लेट-2-कार्यालय कक्ष में सीएस कन्हैया प्रसादप्रतिनिधि, लातेहारसिविल सर्जन डॉ कन्हैया प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशासन लातेहार को मलेरिया मुक्त करने की दिशा में अग्रसर है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के हर प्रखंड में टीम गठित कर मलेरिया रोगी की जांच की जा रही है. सीएस अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गत दिनों महुआडांड़ के पुरानडीह गांव में मलेरिया के प्रकोप की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग सजग हुआ. वहां अविलंब मेडिकल टीम भेजी गयी. दौना, दुरुप एवं इसके आसपास के गांवों में अब तक 915 लोगों में मलेरिया की जांच की चुकी है. आरडीके द्वारा जांच में 15 पीवी, 133 पीएफ एवं पीवी/पीएफ के चार रोगी पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि पुरानडीह में मेडिकल टीम अभी कैंप करेगी व अन्य लोगों की भी रक्त जांच करेगी. इसके अलावा चलंत वाहन द्वारा भी रोगियों की चिकित्सा की जायेगी. जरूरत पड़ने पर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र एवं सदर अस्पताल लाया जायेगा. उन्होंने जिले वासियों से घर एवं आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने, जल का जमाव नहीं होने देने व सोने के दौरान मच्छरदानी का प्रयोग करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version