दुर्घटना में घायल, रेफर
लातेहार. शहर के मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में रेलवे स्टेशन रोड (सरयू) निवासी अजय प्रसाद शौंडिक (41 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार श्री शौंडिक मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. राजकीय मवि बाजार के […]
लातेहार. शहर के मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में रेलवे स्टेशन रोड (सरयू) निवासी अजय प्रसाद शौंडिक (41 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार श्री शौंडिक मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. राजकीय मवि बाजार के पास एक मारुति वैन के चालक द्वारा अचानक वैन का दरवाजा खोल दिये जाने के कारण वे असंतुलित होकर गिर गये. उनके सिर में गंभीर चोट आयी है.