एक ही दिन में हार्विंस कंपनी को मिला 193 करोड़ से अधिक का काम

वरीय संवाददाता, रांचीजल संसाधन विभाग की ओर से सुवर्णरेखा परियोजना में 28 फरवरी 2014 को हैदराबाद की हार्विंस कंस्ट्रक्शन कंपनी को 193 करोड़ रुपये से अधिक का काम दिया गया है. सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के तहत यह काम सरकार की ओर से गठित निविदा समिति ने दिया है. 2013-14 के आखिरी माह के पहले समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:46 PM

वरीय संवाददाता, रांचीजल संसाधन विभाग की ओर से सुवर्णरेखा परियोजना में 28 फरवरी 2014 को हैदराबाद की हार्विंस कंस्ट्रक्शन कंपनी को 193 करोड़ रुपये से अधिक का काम दिया गया है. सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के तहत यह काम सरकार की ओर से गठित निविदा समिति ने दिया है. 2013-14 के आखिरी माह के पहले समिति ने सिंगल रिस्पांसिव कंपनी के रूप में 264 करोड़ से अधिक का काम दिया गया. चार निविदाओं में से तीन का काम हैदराबाद की हार्विंस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया, जबकि एक टेंडर जीवीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट को दिया गया. यह काम विभाग के अभियंता प्रमुख-1 अरविंद कुमार की अध्यक्षता में गठित निविदा समिति की अनुशंसा के बाद दिया गया है. निविदा समिति में मुख्य अभियंता ब्रजमोहन कुमार और विभाग के उप सचिव सह आंतरिक वित्तीय सलाहकार रविशंकर भी सदस्य थे. इस समिति ने नहर की लाइनिंग, डब्ल्यूबीएम रोड और संरचनाओं के निर्माण की अनुशंसा की थी. 24 फरवरी को चांडिल बांयी नहर का काम हैदराबाद की ही कंपनी जीवीआर को दिया गया.

Next Article

Exit mobile version