कंप्यूटर हार्डवेयर मेंटेनेंस कोर्स 15 से

नौ को आइटीआइ हेहल परिसर में होगा साक्षात्कारआठ सितंबर तक जमा होंगे आवेदननेलिट के माध्यम से संचालित होगा ओ लेवल कोर्सवरीय संवाददाता, रांचीश्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से 15 सितंबर से एक वर्षर्ीय कंप्यूटर हार्डवेयर मेंटेनेंस कोर्स शुरू होगा. भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अध्यापन सह मार्गदर्शन केंद्र के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:46 PM

नौ को आइटीआइ हेहल परिसर में होगा साक्षात्कारआठ सितंबर तक जमा होंगे आवेदननेलिट के माध्यम से संचालित होगा ओ लेवल कोर्सवरीय संवाददाता, रांचीश्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से 15 सितंबर से एक वर्षर्ीय कंप्यूटर हार्डवेयर मेंटेनेंस कोर्स शुरू होगा. भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अध्यापन सह मार्गदर्शन केंद्र के माध्यम से यह कोर्स संचालित होगा. इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति के युवक-युवतियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. राजधानी में केंद्र सरकार की संस्था नेलिट के माध्यम से ओ लेवल कोर्स कराया जायेगा. प्रशिक्षण के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा आइटीआइ के एक वर्षीय पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करनेवाले अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गयी है. इच्छुक अभ्यर्थियों को भरा हुआ आवेदन आठ सितंबर तक आइटीआइ हेहल, रांची परिसर में जमा कराने को कहा गया है. सरकार ने आवेदकों के अभिभावकों की आय सीमा तीन लाख रुपये तक तय की है. चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू नौ सितंबर को लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version