रिलायंस लाइफ में हिस्सेदारी बढ़ायेगी निप्पन
तोक्यो. जापान की दिग्गज कंपनी निप्पन लाइफ भारत की अग्रणी निजी बीमा कंपनी रिलायंस लाइफ में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए उसके साथ बातचीत कर रही है. सरकार बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) सीमा बढ़ाने जा रही है. निक्केई के वाणिज्य अखबार ने रिलायंस समूह के प्रबंध निदेशक अमिताभ झुनझुनवाला के हवाले से […]
तोक्यो. जापान की दिग्गज कंपनी निप्पन लाइफ भारत की अग्रणी निजी बीमा कंपनी रिलायंस लाइफ में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए उसके साथ बातचीत कर रही है. सरकार बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) सीमा बढ़ाने जा रही है. निक्केई के वाणिज्य अखबार ने रिलायंस समूह के प्रबंध निदेशक अमिताभ झुनझुनवाला के हवाले से लिखा है, ‘दोनों पक्ष (निप्पन व रिलायंस लाइफ) बातचीत कर रहे हैं और जैसे ही विधेयक भारतीय संसद में पारित हो जाता है, सौदा हो जायेगा.” वर्तमान में रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में निप्पन लाइफ की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी ने यह हिस्सेदारी 3,062 करोड़ रुपये में खरीदी थी. यह सौदा अक्तूबर, 2011 में पूरा हुआ था जिससे रिलायंस लाइफ का बाजार मूल्य 11,500 करोड़ रुपये बैठता है.