निफ्ट ने किया फ्लिपकार्ट से समझौता
नयी दिल्ली. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी (निफ्ट) ने ऑनलाइन सामान बेचनेवाली फ्लिपकार्ट के साथ गंठजोड़ किया है. यह समझौता निफ्ट के छात्रों को वस्तुओं के विपणन तथा उन्हें उद्यमी बनने का प्रशिक्षण देने के लिए किया गया है. निफ्ट ने अपने छोत्रों को बाजार से जुड़े चीजों के बारे में प्रशिक्षण तथा वैश्विक स्तर […]
नयी दिल्ली. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी (निफ्ट) ने ऑनलाइन सामान बेचनेवाली फ्लिपकार्ट के साथ गंठजोड़ किया है. यह समझौता निफ्ट के छात्रों को वस्तुओं के विपणन तथा उन्हें उद्यमी बनने का प्रशिक्षण देने के लिए किया गया है. निफ्ट ने अपने छोत्रों को बाजार से जुड़े चीजों के बारे में प्रशिक्षण तथा वैश्विक स्तर पर जारी प्रवृति से उन्हें वाकिफ कराने के लिए ई-कामर्स कंपनी के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किया. निफ्ट के महानिदेशक प्रेम कुमार गेरा ने कहा, ‘निफ्ट एकैडमिक क्राफ्ट कलस्टर्स के जरिये जमीनी स्तर पर दस्तकारों से जुड़ा है. लेकिन, छोत्रों को बाजार के बारे में जानकारी, संपर्क तथा अवसर नहीं मिल पाते. इस समझौते से यह कमी दूर होगी.’