बिजली मंत्रालय से एनटीपीसी को आयातित कोयले की अदला-बदली की मंजूरी
नयी दिल्ली. बिजली मंत्रालय ने समझा जाता है कि सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी को उसके छत्तीसगढ़ संयंत्र के लिए गुजरात से आनेवाले आयातित कोयले की बिलासपुर खान मंे उपलब्ध ईंधन से अदला-बदली की अनुमति दे दी है. इसके बदले मंे राज्य आयातित कोयले का इस्तेमाल अपने बिजली संयंत्रांे के लिए कर सकेगा. समुद्र के निकट […]
नयी दिल्ली. बिजली मंत्रालय ने समझा जाता है कि सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी को उसके छत्तीसगढ़ संयंत्र के लिए गुजरात से आनेवाले आयातित कोयले की बिलासपुर खान मंे उपलब्ध ईंधन से अदला-बदली की अनुमति दे दी है. इसके बदले मंे राज्य आयातित कोयले का इस्तेमाल अपने बिजली संयंत्रांे के लिए कर सकेगा. समुद्र के निकट होने की वजह से गुजरात घरेलू खानांे से कोयले लेकर ढुलाई की लागत बचा सकता है और वह अपने ताप बिजली घरांे के लिए आयातित कोयले की खपत कर सकता है. सूत्रों ने बताया कि बिजली एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य द्वारा प्रस्तावित इस व्यवस्था को मंजूरी दे दी है. देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक एनटीपीसी छत्तीसगढ़ मंे दो परियोजनाआंे कोरबा (2,600 मेगावाट) और सिपत (2,980 मेगावाट) का परिचालन करती है.