बिना दावेवाली राशि का पता लगाने के लिए समिति
नयी दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकप्रिय लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) तथा डाकघरों में बजत योजनाओं में पड़ी बिना दावेवाली राशि का आकलन करने तथा वरिष्ठ नागरिकों के लाभ के लिए कोष के उपयोग को लेकर कदम उठाने का सुझाव देने को लेकर रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एचआर खान की अध्यक्षता में एक […]
नयी दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकप्रिय लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) तथा डाकघरों में बजत योजनाओं में पड़ी बिना दावेवाली राशि का आकलन करने तथा वरिष्ठ नागरिकों के लाभ के लिए कोष के उपयोग को लेकर कदम उठाने का सुझाव देने को लेकर रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एचआर खान की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है. साथ ही समिति इस बारे में भी सुझाव देगी कि बिना दावेवाली राशि सरकार के पास आनी चाहिए या उसे एक अलग खाते में रखी जाये.