झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ ने दिया धरना
फोटो : कौशिक – 15 मिनट बंद रहा बिरसा चौक गेट संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ ने बुधवार को छह सूत्री मांग को लेकर बिरसा चौक में धरना-प्रदर्शन किया. इस कारण करीब 15 मिनट तक बिरसा चौक गेट बंद रहा. संघ के सदस्य अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पीएचइडी कॉलोनी, हिनू से जुलूस […]
फोटो : कौशिक – 15 मिनट बंद रहा बिरसा चौक गेट संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ ने बुधवार को छह सूत्री मांग को लेकर बिरसा चौक में धरना-प्रदर्शन किया. इस कारण करीब 15 मिनट तक बिरसा चौक गेट बंद रहा. संघ के सदस्य अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पीएचइडी कॉलोनी, हिनू से जुलूस की शक्ल में बिरसा चौक पहुंचे. गेट के पास दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि संघ की मांगों से सरकार को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. संघ की मुख्य मांगों मंे पद सोपान के आधार पर बिहार की तरह एसीपी का लाभ 12 अगस्त 2010 तक अविलंब देने, नियमावली का गठन कर बैक लॉग के आधार पर पदोन्नति देने, प्रत्येक पंचायत में पंचायत सचिव की नियुक्ति कर पंचायती राज का सशक्तीकरण करने, सभी जिला मंे बकाया एसीपी/एमएसीपी का लाभ अविलंब देने की मांग शामिल है. श्री सिंह ने कहा कि गुुरुवार को कर्मी सामूहिक भूख हड़ताल करेंगे और मांगों के समर्थन में आंदोलन जारी रहेगा. सभा को गिरीश नंदन कुमार, सदानंद प्रसाद, रामरुप, मनु तिवारी, जितेंद्र सिंह बड़ाइक, सत्य नारायण मांझी ने भी संबोधित किया.