कोई भी धारा लगाइये…कुछ नहीं होगा
रंजीत के तेवर बुधवार को भी चुटिया थाना में हुई पूछताछ रांची: निशानेबाज तारा शाहदेव प्रकरण में गिरफ्तार रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल से बुधवार को चुटिया थाने में पुलिस में पूछताछ की. हालांकि पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है, जिस पर पुलिस जांच में जुट गयी है. पूछताछ में शामिल एक […]
रंजीत के तेवर बुधवार को भी चुटिया थाना में हुई पूछताछ रांची: निशानेबाज तारा शाहदेव प्रकरण में गिरफ्तार रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल से बुधवार को चुटिया थाने में पुलिस में पूछताछ की. हालांकि पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है, जिस पर पुलिस जांच में जुट गयी है. पूछताछ में शामिल एक पुलिस अफसर के अनुसार जब भी पुलिस उससे किसी भी जांच के विषय में पूछताछ करती है, तो वह यही कहता है कि और कितना धारा लगाइयेगी सर.. पत्नी के साधारण मारपीट का यह मामला है, मुझे कुछ नहीं होगा. मंत्री-अफसर से मिलना-जुलना और उनसे संबंध रखना कोई गुनाह है क्या. इसके लिए भी कोई धारा लगाइयेगा क्या. पुलिस अधिकारियों के अनुसार तारा शाहदेव प्रकरण के अलावा रंजीत सिंह कोहली के संबंध में जो भी अन्य जानकारियां मिली हैं, उस मामले में कोहली के खिलाफ अब तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. रंजीत सिंह कोहली से संपर्क रखनेवाले किसी अन्य के खिलाफ भी कोई ठोस साक्ष्य हाथ नहीं लगे हैं. पुलिस अफसरों से करता है वकील से मिलवाने के लिए अनुरोध रंजीत से पूछताछ करने में शामिल अफसर बताते हैं कि रंजीत पुलिस अफसरों को वकील से मिलवाने के लिए अनुरोध भी करता है. पुलिस अफसरों को कहता है सर दो मिनट के लिए मिलने का मौका दे दीजिए, कुछ नहीं होगा. यदि मिलवा नहीं सकते हैं, तो कम से कम फोन पर बात करने का मौका तो दे दीजिए.