सभी लॉजों का अविलंब निबंधन हो
मेयर से मिला आजसू प्रतिनिधि रांची: ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मेयर आशा लकड़ा से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मेयर से मांग की कि राजधानी में हजारों की संख्या में लॉज है, परंतु इनमें से अधिकतर का निबंधन नगर निगम से नहीं कराया गया है. इससे कभी भी अप्रिय घटना घट […]
मेयर से मिला आजसू प्रतिनिधि रांची: ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मेयर आशा लकड़ा से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मेयर से मांग की कि राजधानी में हजारों की संख्या में लॉज है, परंतु इनमें से अधिकतर का निबंधन नगर निगम से नहीं कराया गया है. इससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. ऐसे लॉजों का अविलंब निबंधन कराया जाये. साथ ही जो निबंधन नहीं कराते ऐसे लॉज संचालकों पर नगर निगम कार्रवाई करे. प्रतिनिधिमंडल में हरीश कुमार, राहुल सिंह, रवि मुंडा, ओम वर्मा, शान कुजूर, अजय शर्मा व अन्य उपस्थित थे. प्रतिनिधिमंडल ने मेयर से सभी कॉलेजों के बीच सिटी बस चलाने का भी आग्रह किया.