एम्स ओपीडी में फोन से अप्वाइंटमेंट

नयी दिल्ली. एम्स के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में मेडिकल सेवाएं हासिल करने की चाह रखनेवाले लोग अब डॉक्टरों से ऑनलाइन या मोबाइल फोन के जरिये अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे. ‘आइवीआर आधारित अप्वाइंटमेंट प्रणाली’ से लोग कहीं से भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर किसी इनसान से संपर्क साधे बिना अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे. जिन पुराने मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:46 PM

नयी दिल्ली. एम्स के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में मेडिकल सेवाएं हासिल करने की चाह रखनेवाले लोग अब डॉक्टरों से ऑनलाइन या मोबाइल फोन के जरिये अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे. ‘आइवीआर आधारित अप्वाइंटमेंट प्रणाली’ से लोग कहीं से भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर किसी इनसान से संपर्क साधे बिना अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे. जिन पुराने मरीजों को यूएचआइडी (विशेष स्वास्थ्य पहचान संख्या) मिली होगी, वे 09266092660 डायल कर अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे. एम्स के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख और न्यूरोसर्जरी के एसोसिएट प्रोफेसर दीपक अग्रवाल ने कहा, ‘एम्स में इलाज कराने की चाह रखनेवाले नये ओपीडी मरीज संस्थान की वेबसाइट के जरिये अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं. इसके बाद उन्हें एक अस्थायी यूएचआइडी नंबर आवंटित किया जायेगा.’ बहरहाल, मरीजों को शारीरिक पहचान स्थापित करने के लिए एक बार व्यक्तिगत तौर पर एम्स आना पड़ेगा और स्थायी यूएचआइडी नंबर लेना होगा, जिसके जरिये वे बाद में फोन पर अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे. रेलवे बुकिंग प्रणाली की तर्ज पर शुरू की गयी यह व्यवस्था अभी अंगरेजी और हिंदी में उपलब्ध होगी. हर विभाग में नये ‘वॉक-इन’ मरीजों के लिए 25 फीसदी तत्काल कोटा भी होगा.

Next Article

Exit mobile version