एक और अमेरिकी पत्रकार की हत्या, अमेरिका स्तब्ध

वाशिंगटन. अमेरिका के ओबामा प्रशासन ने कहा कि एक और अमेरिकी पत्रकार का सिर कलम करनेवाला वीडियो यदि सही है, तो देश अपने एक और पत्रकार की नृशंस हत्या से स्तब्ध है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद प्रवक्ता बर्नाडेटे मीहन ने कहा, ‘हमने इसलामी स्टेट आफ इराक एंड द लीवेंट द्वारा अमेरिकी नागरिक स्टीवन सोटलॉफ की कथित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:46 PM

वाशिंगटन. अमेरिका के ओबामा प्रशासन ने कहा कि एक और अमेरिकी पत्रकार का सिर कलम करनेवाला वीडियो यदि सही है, तो देश अपने एक और पत्रकार की नृशंस हत्या से स्तब्ध है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद प्रवक्ता बर्नाडेटे मीहन ने कहा, ‘हमने इसलामी स्टेट आफ इराक एंड द लीवेंट द्वारा अमेरिकी नागरिक स्टीवन सोटलॉफ की कथित हत्या करनेवाला वीडियो देखा है. गुप्तचर समुदाय उसकी सत्यता जल्द पता लगाने पर काम कर रहा है.’ व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जिस पर प्रशासन निश्चित तौर पर बहुत सावधानीपूर्वक नजर रखे हुए है, क्योंकि सोटलॉफ को कुछ सप्ताह पहले जान से मारने की धमकी दी गयी थी. हमारी प्रार्थना सोटलॉफ और सोटलॉफ के परिवार के साथ है. अमेरिका ने सोटलॉफ को बचाने में काफी समय और संसाधन लगाये. मैं इस समय उस वीडियो या उन खबरों की सत्यता की पुष्टि करने की स्थिति में नहीं हूं.

Next Article

Exit mobile version