राष्ट्रपति ने वाहनवती के निधन पर शोक जताया
नयी दिल्ली. भारत के पूर्व महान्यायवादी गुलाम ई वाहनवती के निधन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को गहरा शोक व्यक्त किया. वाहनवती का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. राष्ट्रपति ने उनकी पत्नी नफीसा वाहनवती को भेजे शोक संदेश में कहा, ‘मुझे आपके पति श्री गुलाम ई वाहनवती के […]
नयी दिल्ली. भारत के पूर्व महान्यायवादी गुलाम ई वाहनवती के निधन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को गहरा शोक व्यक्त किया. वाहनवती का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. राष्ट्रपति ने उनकी पत्नी नफीसा वाहनवती को भेजे शोक संदेश में कहा, ‘मुझे आपके पति श्री गुलाम ई वाहनवती के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ है. उन्होंने भारत के महान्यायवादी और सॉलिसिटर जनरल के रूप में विशिष्ट सेवाएं दी हैं.’ उन्होंने कहा, वाहनवती के निधन से हमने एक बहुत सम्मानित और प्रख्यात हस्ती को खो दिया है. कानून के क्षेत्र में उनका योगदान हमेशा याद किया जायेगा.