मुंबई हमला : पाक ने मुकदमे की सुनवाई में फिर की देरी

लाहौर. 2008 के मुंबई हमलांे के सात आरोपियांे के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई कर रही पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने लगातार आठवीं बार बुधवार को सुनवाई स्थगित कर दी. दरअसल, एक सरकारी गवाह और अभियोजन पक्ष के वकील पेश नहीं हुए. डेढ़ माह बाद सुनवाई बुधवार को फिर शुरू होनी थी, क्योंकि रावलपिंडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:46 PM

लाहौर. 2008 के मुंबई हमलांे के सात आरोपियांे के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई कर रही पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने लगातार आठवीं बार बुधवार को सुनवाई स्थगित कर दी. दरअसल, एक सरकारी गवाह और अभियोजन पक्ष के वकील पेश नहीं हुए. डेढ़ माह बाद सुनवाई बुधवार को फिर शुरू होनी थी, क्योंकि रावलपिंडी की आतंकवाद रोधी अदालत के न्यायाधीश अत्तीकुर रहमान अपने ग्रीष्मकालीन अवकाश से लौटे हैं. सूत्रों ने बताया कि सुनवाई में एक अहम सरकारी गवाह को अदालत में पेश होना था. चूंकि वह पेश नहीं हुआ, इसलिए अदालत ने उसे बुधवार (10 सितंबर) की सुनवाई के लिए फिर तलब किया है.

Next Article

Exit mobile version