वायुसेना के उप प्रमुख ने तेजस को लेकर भरी उड़ान

नयी दिल्ली. उप वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एस बीपी सिन्हा मंगलवार को स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस को लेकर उड़ान भरनेवाले इस दर्जे के पहले वरिष्ठ अधिकारी बन गये. उन्होंने विमान के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इसे जमीन और हवा दोनों ही जगह अच्छी तरह नियंत्रित किया जा सका. सिन्हा ने बेंगलुरु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:47 PM

नयी दिल्ली. उप वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एस बीपी सिन्हा मंगलवार को स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस को लेकर उड़ान भरनेवाले इस दर्जे के पहले वरिष्ठ अधिकारी बन गये. उन्होंने विमान के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इसे जमीन और हवा दोनों ही जगह अच्छी तरह नियंत्रित किया जा सका. सिन्हा ने बेंगलुरु में विमान (प्रशिक्षक संस्करण) को लेकर उड़ान भरी,जहां वह एयरोनॉटिकल डवलपमेंट एजेंसी (एडीए) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (एचएएल) के दो दिवसीय दौरे पर गये थे. इस दौरान उन्होंने तेजस कार्यक्रम के अनेक पहलुओं की समीक्षा की. इस मौके पर एडीए के निदेशक पीएस सुब्रमण्यम ने कहा कि वायु सेना के एक वरिष्ठ कमांडर द्वारा तेजस की उड़ान स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान में अत्यंत विश्वास की ओर इशारा करती है.

Next Article

Exit mobile version