ranchi news : डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा, गोरखा रेजिमेंट से पाकिस्तानी फौज कांपती है

ranchi news : जैप वन ग्राउंड में रविवार को आनंद मेला का उदघाटन हुआ. मेले में 97 स्टॉल लगाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:32 AM

रांची. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि गोरखा रेजिमेंट से पाकिस्तानी फौज कांपती है. वह एक बार अपनी ड्यूटी के दौरान सीमा पर तैनात थे, जहां देखा कि सिख रेजिमेंट और गोरखा रेजिमेंट का नाम सुन पाकिस्तानी सेना कांप उठती है. उन्होंने कहा कि गोरखा बटालियन (वर्तमान में जैप वन) का इतिहास काफी गौरवशाली है. इस बटालियन को अपनी वीरता के कारण कई पुरस्कार मिले हैं. डीजीपी अनुराग गुप्ता रविवार को जैप वन के 145वें स्थापना दिवस पर जवानों को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर जैप वन के समादेष्टा राकेश रंजन ने स्वागत भाषण दिया. इससे पूर्व डीजीपी ने अमर शहीद जवान पर माल्यार्पण किया. धन्यवाद ज्ञापन नूर मुस्तफा अंसारी ने किया. वहीं जैप वन के जवानों का बैंड डिस्पले और खुकुरी ड्रिल आकर्षण का केंद्र रहा. परेड भी आकर्षण का केंद्र रहा. इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के बीच रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता हुई.

जैप वन ग्राउंड में आनंद मेले का आगाज रांचीवासियों ने लिया खरीदारी का मजा

जैप वन ग्राउंड में रविवार को आनंद मेला का उदघाटन हुआ. मेले में 97 स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें वाहिनी की 14 कंपनियों के अलावा बिहार, झारखंड, नेपाल, दार्जिलिंग, बंगाल सहित अन्य शहरों के स्टॉल लगे हैं. बिहार की खुरमा और दार्जिलिंग की चाय से लेकर नेपाल के मसाले आदि के भी स्टॉल लगाये गये हैं. पहले दिन दिनभर लोगों का तांता लगा रहा. हर कोई मेला का आनंद लेने पहुंचा. खरीदारी के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद चखे. वहीं बच्चों ने मेला में झूले का मजा लिया. मेला में आकर्षण का केंद्र प्राउड टू बी गोरखा का स्टॉल है. इसमें गोरखा की संस्कृति व गर्व के पल को दर्शाया गया है. मेला में वाहिनी की 14 कंपनियों ने भी अपनी संस्कृति, खान-पान व व्यंजनों से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये हैं. महिलाओं के परिधान, बच्चों के खिलौने, मेकअप, घर की जरूरत और साज-सज्जा से जुड़ी सामग्री के स्टॉल आकर्षण के केंद्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version