11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोशाला न्यास कार्यकारिणी चुनाव में 146 मत पड़े, 15 जीते

रांची गोशाला न्यास की कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को रांची गोशाला न्यास हरमू रोड में हुआ. चुनाव में कुल 146 मत पड़े. तीन मत अवैध घोषित किये गये.

रांची. रांची गोशाला न्यास की कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को रांची गोशाला न्यास हरमू रोड में हुआ. चुनाव में कुल 146 मत पड़े. तीन मत अवैध घोषित किये गये. अब तक गोशाला चुनाव में सबसे अधिक मत पड़े हैं. चुनाव में 19 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे थे, जिसमें 15 को जीत मिली. चुनाव में गोशाला के पूर्व उपाध्यक्ष ललित पोद्दार व पूर्व सचिव ज्योति बजाज पराजित हुए. ट्रस्ट के चेयरमैन रतन जालान ने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. जो लोग हार गये हैं, उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है. उन्हें दोगुना उत्साह से गोसेवा में लग जाना चाहिए. प्रदीप राजगढ़िया ने कहा कि नतीजे से साफ है कि गोशाला के सदस्यों ने एकमत होकर सभी विवाद को खत्म करने के लिए वोट दिया है. गोशाला अध्यक्ष पुनीत पोद्दार ने चुनाव पदाधिकारी वेद प्रकाश बागला और उनकी टीम को चुनाव संपन्न करने के लिए धन्यवाद दिया.

इन लोगों को मिली जीत

वासुदेव भाला (138 वोट), भानु प्रकाश जालान (137), भरत कुमार बगड़िया (135), काशी प्रसाद कनोई (134), अरुण कुमार बुधिया (134), प्रेम मित्तल (132), राजेश कुमार चौधरी (129), कमल खेतावत (129), दीपक कुमार पोद्दार (127), राजेंद्र कुमार चौधरी (125), सुरेश कुमार जैन (124), प्रदीप कुमार राजगढ़िया (122), राजेंद्र बंसल (119), भगवती प्रसाद सर्राफ (107) व हेमेंद्र सिंह (89).

इन लोगों को मिली हार

ललित कुमार पोद्दार (76 वोट), कमल कुमार सिंघानिया (71), विश्वनाथ जाजोदिया (63) व ज्योति बजाज (54).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें