रजरप्पा मंदिर में बाढ़, श्रद्धालु बहा

रजरप्पा : भारी बारिश के कारण रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में बाढ़ आ गयी है. भैरवी नदी का जल स्तर बढ़ने से राकेश कुमार की नदी की धार में बह जाने से मौत हो गयी. वह नवादा (बिहार) का रहनेवाला था. अपने परिजनों के साथ पूजा करने आया था. जानकारी के अनुसार, नदी में नहाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2014 6:56 AM

रजरप्पा : भारी बारिश के कारण रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में बाढ़ आ गयी है. भैरवी नदी का जल स्तर बढ़ने से राकेश कुमार की नदी की धार में बह जाने से मौत हो गयी. वह नवादा (बिहार) का रहनेवाला था. अपने परिजनों के साथ पूजा करने आया था. जानकारी के अनुसार, नदी में नहाने के दौरान राकेश अचानक डूब गया. देखते ही देखते वह भैरवी नदी में बह कर दामोदर नद में समा गया. सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना के जेएसआइ नगीना पासवान पहुंचे. गोताखोरों को लगाया गया.

समाचार लिखे जाने तक शव नहीं मिल पाया था. उधर, बारिश के कारण कई दुकानें बह गयीं. भैरवी नदी का जल स्तर बढ़ने से छिलका पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा है, जिससे गोला और रजरप्पा का संपर्क टूट गया है. श्रद्धालु नाव के सहारे नदी पार कर मां छिन्नमस्तिके का दर्शन कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने नाव चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. न्यास समिति के सचिव सुभाशीष पंडा ने श्रद्धालुओं से नदी की गहराई में नहीं जाने की सलाह दी है.

Next Article

Exit mobile version