जुलूस देखने निकला था छह वर्षीय अंकुश
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो रोड में शनिवार को 4.30 बजे ऑटो की चपेट में आने से अंकुश कुमार (06) की मौत हो गयी. वह धुर्वा में एसटी निवासी राजेश लाल का पुत्र था. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग शव के साथ सड़क जाम कर दिया. इसके बाद चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे और सड़क पर टायर में आग लगा कर जाम कर दी. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. बाद में पुलिस अधिकारियों ने तत्काल सहायता राशि के रूप में तीन हजार रुपये दिये.