नैथानी को हटाने का आदेश

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर के एसडीपीओ अनिमेष नैथानी को हटाने का आदेश दिया है. उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अनिमेष नैथानी को देवघर के एसडीपीओ के पद से तत्काल हटायें.एसडीपीओ नैथानी ने चार सितंबर को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस बुला कर प्रभात खबर के पत्रकार आशीष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2014 8:15 AM
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर के एसडीपीओ अनिमेष नैथानी को हटाने का आदेश दिया है. उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अनिमेष नैथानी को देवघर के एसडीपीओ के पद से तत्काल हटायें.एसडीपीओ नैथानी ने चार सितंबर को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस बुला कर प्रभात खबर के पत्रकार आशीष कुंदन के साथ मारपीट की थी, गला दबाने की कोशिश भी की थी. आशीष का मोबाइल छीन लिया था.
डीआइजी ने दर्ज किया बयान : इसी बीच, संताल परगना प्रमंडल की डीआइजी प्रिया दुबे ने शनिवार को पत्रकारों का बयान दर्ज किया. डीआइजी को पत्रकार आशीष कुंदन, अंगरेज दास और सुनील झा ने घटना की विस्तार से जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि डीजीपी राजीव कुमार ने मामले में डीआइजी से रिपोर्ट मांगी है.
इसके आधार पर अनिमेष नैथानी के खिलाफ आगे की कार्रवाई हो सकती है. पत्रकार पर हमले का है आरोप : रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन के साथ संपर्क होने की बात सामने आने के बाद देवघर के एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने चार सितंबर को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस बुलायी थी. नैथानी ने प्रभात खबर के पत्रकार आशीष कुंदन को एसएमएस कर बुलाया था. आशीष के पहुंचते ही नैथानी ने आरोप लगाया कि प्रभात खबर तारा शाहदेव प्रकरण में उनका नाम घसीट रहा है. उन्हें टारगेट किया जा रहा है. नैथानी ने कहा कि उनके लिंक झारखंड से राजस्थान तक हैं. वह कई जगहों से पत्रकारों के खिलाफ केस करवायेंगे. आशीष उनकी बातों को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहा था. इसे देख नैथानी ने आशीष को थप्पड़ मार दी. उसके मोबाइल छीन लिये. गला दबाने की कोशिश भी की. वहां मौजूद अन्य पत्रकारों ने किसी तरह मामले को संभाला. घटना को लेकर देवघर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version