कचहरी रोड से भुतहा तालाब को वन वे करें
रांची: श्रद्धानंद रोड दुकानदार समिति के सदस्यों ने अपर बाजार में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में मंगलवार को ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह के साथ बैठक की. सदस्यों ने ट्रैफिक एसपी को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. बैठक में समिति के अध्यक्ष रवि शर्मा, सचिव प्रवीण लोहिया, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अंचल किंगर, चंदन […]
रांची: श्रद्धानंद रोड दुकानदार समिति के सदस्यों ने अपर बाजार में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में मंगलवार को ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह के साथ बैठक की. सदस्यों ने ट्रैफिक एसपी को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये.
बैठक में समिति के अध्यक्ष रवि शर्मा, सचिव प्रवीण लोहिया, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अंचल किंगर, चंदन कुमार, मनीष, बजरंग तोदी, शशांक भारद्वाज, राजन वर्मा, थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष मनोज सिंघानिया और सचिव प्रकाश अरोड़ा आदि उपस्थित थे.
व्यवसायियों ने दिये कई सुझाव
रातू रोड से आने-जाने के लिए यातायात की सुगम व्यवस्था की जाये. रातू रोड से नागा बाबा खटाल की ओर से महावीर चौक, श्रद्धानंद रोड , सुभाष चौक होते हुए मेन रोड की ओर निकाला जाये.
मेन रोड से शहीद चौक, पुस्तक पथ, गांधी चौक, महावीर चौक, प्यादा टोली होते हुए रातू रोड की ओर निकाला जाये.
नागा बाबा खटाल का एक रास्ता वाहनचालकों के लिए व दूसरा रास्ता सब्जी विक्रेताओं को दिया जाये.
कचहरी रोड से भुतहा तालाब को वन वे किया जाये.
सुभाष चौक पर चार पहिया वाहनों की पार्किग बंद हो.