विधायक सीता सोरेन के खिलाफ चाजर्शीट शीघ्र

रांची: राज्यसभा चुनाव 2012 के हॉर्स ट्रेडिंग मामले में सीबीआइ गवाह विकास कुमार के अपहरण मामले की आरोपी झामुमो विधायक सीता सोरेन के खिलाफ जांच पूरी हो गयी है. उनके खिलाफ पुलिस को पर्याप्त सबूत मिले है. एक-दो दिनों में चाजर्शीट दायर की जायेगी. सीता सोरेन के पिता एमएल मांझी व नौकर की भूमिका की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

रांची: राज्यसभा चुनाव 2012 के हॉर्स ट्रेडिंग मामले में सीबीआइ गवाह विकास कुमार के अपहरण मामले की आरोपी झामुमो विधायक सीता सोरेन के खिलाफ जांच पूरी हो गयी है. उनके खिलाफ पुलिस को पर्याप्त सबूत मिले है. एक-दो दिनों में चाजर्शीट दायर की जायेगी. सीता सोरेन के पिता एमएल मांझी व नौकर की भूमिका की जांच अभी जारी है. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता मो सुहैल अनवर ने मंगलवार को शपथ पत्र के माध्यम से झारखंड हाइकोर्ट को यह जानकारी दी.

चीफ जस्टिस प्रकाश टाटिया व जस्टिस एस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने हॉर्स ट्रेडिंग मामले की सुनवाई करते हुए सीबीआइ को इस मामले में शीघ्र जांच पूरी करने का निर्देश दिया.

मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी. उस दिन स्टेटस रिपोर्ट दायर कर अद्यतन स्थिति की जानकारी देने को कहा गया. इससे पूर्व सीबीआइ की ओर से स्टेटस रिपोर्ट दायर कर खंडपीठ को बताया गया कि हॉर्स ट्रेडिंग मामले में विधायक सीता सोरेन, एमएल मांझी, आप्त सचिव राजेंद्र मुंडा, निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल, पवन धूत, पवन के सहयोगी सुनील महेश्वरी सहित छह आरोपियों के खिलाफ चाजर्शीट दाखिल कर दी गयी है. अन्य लोगों के खिलाफ अनुसंधान चल रहा है. सबूत भी मिले है.

Next Article

Exit mobile version