रांची: सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में निर्दलीय प्रत्याशी पवन कुमार धूत व उनके सहयोगी सुनील माहेश्वरी को जमानत दे दी. वहीं विधायक सीता सोरेन, उनके पिता और गैर सरकारी आप्त सचिव को नोटिस जारी किया है.
हॉर्स ट्रेडिंग-2012 के आरोपित निर्दलीय प्रत्याशी पवन धूत और चुनाव में उनके लिए काम करनेवाले सुनील माहेश्वरी ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आत्मसमर्पण किया व जमानत की अरजी दी. विशेष न्यायाधीश आरके चौधरी की अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद दोनों अभियुक्तों को जमानत दे दी.
अदालत के निर्देश पर दोनों अभियुक्तों ने 25-25 हजार रुपये के दो-दो जमानतदार दिये. हॉर्स ट्रेडिंग-2012 में दायर आरोप पत्र में इन दोनों अभियुक्तों को जमानती धाराओं (171 इ और 120 बी) के तहत आरोपित किया था. पवन धूत पर वोट के लिए पैसों की पेशकश करने और सुनील पर लॉबिंग करने का आरोप लगाया गया था.