अकसर बंद रहता है देवरीकला पंचायत सचिवालय

फोटो कैप्सन 1 बंद पंचायत सचिवालयहेडलाइन….मुखिया के घर में कार्यों का निबटाराप्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड का देवरीकला पंचायत सचिवालय आये दिन बंद रहने के कारण पंचायत के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं पंचायत सचिव के तीन पंचायतों के प्रभार में रहने के कारण दूसरी पंचायत में रहने की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 4:50 PM

फोटो कैप्सन 1 बंद पंचायत सचिवालयहेडलाइन….मुखिया के घर में कार्यों का निबटाराप्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड का देवरीकला पंचायत सचिवालय आये दिन बंद रहने के कारण पंचायत के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं पंचायत सचिव के तीन पंचायतों के प्रभार में रहने के कारण दूसरी पंचायत में रहने की बात कह कर ग्रामीणों को टरका देते हैं. रोजगार दिवस के दिन भी पंचायत सचिवालय से नदारद रहते हैं . इस संबंध में पूछे जाने पर देवरी कला पंचायत के दूसरे नंबर में रहे मुखिया प्रत्याशी मनोज भारती ने बताया की पंचायत सचिव के नहीं रहने कारण जाति व स्थानीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों को काफी परेशानी होती है. पंचायत के कार्यों का निबटारा मुखिया के आवास पर ही होता है. पंचायत सचिवालय में मिले उपकरण जनरेटर, कूलर ,फैन, इनवर्टर ,कंप्यूटर सेट समेत कई उपकरण मुखिया अपने घर में उपयोग कर रहे हैं. रोजगार दिवस पर रहना अनिवार्य : बीपीओ इस संबंध में बीपीओ ने कहा कि पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को सप्ताह में बुधवार के दिन पंचायत सचिवालय में रह कर कार्यों का निबटारा करना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version