गलत जांच रिपोर्ट देने को लेकर जांच घर में हंगामा…ओके

डकरा. गलत जांच रिपोर्ट देने को लेकर डकरा के एक जांच घर में गुरुवार को खूब हंगामा हुआ. जानकारी अनुसार चुरी का एक व्यक्ति अपने बीमार बच्चे का इलाज कराने डकरा अस्पताल आया था. अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्चे के खून को जांच के लिए भेजा दिया. जिस जांच घर में बच्चे के खून की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 4:50 PM

डकरा. गलत जांच रिपोर्ट देने को लेकर डकरा के एक जांच घर में गुरुवार को खूब हंगामा हुआ. जानकारी अनुसार चुरी का एक व्यक्ति अपने बीमार बच्चे का इलाज कराने डकरा अस्पताल आया था. अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्चे के खून को जांच के लिए भेजा दिया. जिस जांच घर में बच्चे के खून की जांच हुई उसमें टायफायड होने की पुष्टि हुई. जांच रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकों ने दवा लिख दी. दो दिन दवा खाने के बाद भी जब बच्चे का बुखार नहीं उतरा, तब परिजन उसे लेकर रांची पहुंचे. रांची में जांच करने पर पता चला कि बच्चे वायरल फीवर था. टाइफाइड की दवा चलाने के कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गयी थी. चिकित्सकों ने बताया कि डकरा में की गयी खून की जांच की रिपोर्ट गलत है. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने डकरा पहुंच कर जांच घर में खूब हंगामा किया. बाद में कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत किया. डॉक्टर की देखरेख में होनी चाहिए जांच : डॉ मनोज डकरा. चिकित्सकीय दृष्टिकोण से कोयलाचंल के जांच घरों की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. जांच घर में चिकित्सक का होना जरूरी है. अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में भी चिकित्सक के देखरेख में जांच होनी चाहिए. उक्त बातें डकरा अस्पताल के चिकित्सक डॉ मनोज कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि चिकित्सक जांच रिपोर्ट के आधार पर ही दवा लिखते हैं.

Next Article

Exit mobile version