पाकलमेड़ी में दुर्गा पूजा समिति का गठन
बेड़ो. पाकलमेड़ी गांव स्थित शिव मंदिर प्रंागण में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की बैठक हुई. इसमें इस वर्ष भी पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष नवदीप कुमार बनाये गये. उपाध्यक्ष सागर महतो, रंजीत कुमार, सचिव सुरेंद्र महतो, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, संगठन […]
बेड़ो. पाकलमेड़ी गांव स्थित शिव मंदिर प्रंागण में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की बैठक हुई. इसमें इस वर्ष भी पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष नवदीप कुमार बनाये गये. उपाध्यक्ष सागर महतो, रंजीत कुमार, सचिव सुरेंद्र महतो, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, संगठन प्रभारी पिंकू कुमार, संरक्षक दुर्गा महतो, नंदलाल महतो, शंभु दलाय महतो व छेदू महतो होंगे. बैठक में टेरो, पाकलमेड़ी व डहुटोली गांव के कई लोग उपस्थित थे. अध्यक्षता मुखिया बिरसा उरांव उर्फ रंथा ने की.