नि:शक्तों को कल मिलेगी सहायता सामग्री
बेड़ो . छोटानागपुर संास्कृतिक संघ द्वारा चयनित नि:शक्त, असहाय एवं एकल महिला के बीच सहायता सामग्री का वितरण 13 सितंबर को बेड़ो पंचायत भवन में किया जायेगा. यह जानकारी संघ की सचिव सच्ची कुमारी ने दी. समारोह की तैयारी बैठक आज बेड़ो. प्रखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बेड़ो के मनरेगा भवन सभागार […]
बेड़ो . छोटानागपुर संास्कृतिक संघ द्वारा चयनित नि:शक्त, असहाय एवं एकल महिला के बीच सहायता सामग्री का वितरण 13 सितंबर को बेड़ो पंचायत भवन में किया जायेगा. यह जानकारी संघ की सचिव सच्ची कुमारी ने दी. समारोह की तैयारी बैठक आज बेड़ो. प्रखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बेड़ो के मनरेगा भवन सभागार में शुक्रवार को बैठक होगी. बैठक में पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, ग्राम प्रधान व प्रखंड के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. यह जानकारी प्रखंड प्रमुख अनिता मिंज ने दी.