मंत्री से मिला मंच का प्रतिनिधिमंडल

पिस्कानगड़ी. हटिया विस्थापित जनाधिकार मंच के अध्यक्ष जेयारत हुसैन अंसारी के नेतृत्व में मंच का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उन्हें नयासराय विस्थापित क्षेत्र के मुड़मा, जगन्नाथपुर, सपारोम, आनी, गुटवा नयाटोली, मठटोली, तिरील, लाबेद, मुड़मा, ईदगाहटोली सहित कई गांवों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:56 AM

पिस्कानगड़ी. हटिया विस्थापित जनाधिकार मंच के अध्यक्ष जेयारत हुसैन अंसारी के नेतृत्व में मंच का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उन्हें नयासराय विस्थापित क्षेत्र के मुड़मा, जगन्नाथपुर, सपारोम, आनी, गुटवा नयाटोली, मठटोली, तिरील, लाबेद, मुड़मा, ईदगाहटोली सहित कई गांवों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और इसके समाधान की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में जहीर मंसूरी, महमूद, मो सनाउल्लाह, जाकिर हुसैन, मो इब्राहिम व सफीउल्लाह अहमद शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version