रमा खलखो का नागरिक अभिनंदन
फोटो समारोह को को संबोधित करतीं रमा खलखो व अन्यइटकी. रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष रमा खलखो का गुरुवार को इटकी में नागरिक अभिनंदन किया गया. मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा टुरूगुडू गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में श्रीमती खलखो ने विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा. […]
फोटो समारोह को को संबोधित करतीं रमा खलखो व अन्यइटकी. रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष रमा खलखो का गुरुवार को इटकी में नागरिक अभिनंदन किया गया. मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा टुरूगुडू गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में श्रीमती खलखो ने विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उरूज अंसारी ने की. समारोह में चंद्रदेव शुक्ला, सैयद अफसर शाह, मो मोजीबुल्लाह, मेरी तिर्की, अबू बकर, राजेन किस्पोट्टा, चाइना मिंज, फिरोज अख्तर, गुलजार अंसारी व संजय मिंज सहित अन्य शामिल थे.