निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण
चान्हो़ चान्हो के जिप सदस्य आदिल अजीम ने गुरुवार को मसमानो में एमएसडीपी से बन रहे नर्सिंग कॉलेज सह छात्रावास का निरीक्षण किया़ उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की. कहा : आठ महीने मे सिर्फ फर्स्ट फ्लोर तक ही काम होना संवेदक की शिथिलता को दर्शाता है़ इस संबंध में उन्होंने […]
चान्हो़ चान्हो के जिप सदस्य आदिल अजीम ने गुरुवार को मसमानो में एमएसडीपी से बन रहे नर्सिंग कॉलेज सह छात्रावास का निरीक्षण किया़ उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की. कहा : आठ महीने मे सिर्फ फर्स्ट फ्लोर तक ही काम होना संवेदक की शिथिलता को दर्शाता है़ इस संबंध में उन्होंने संवेदक से बात की़ संवेदक ने उन्हें बताया कि निर्माण के एवज मंे उन्हें अब तक विभाग से मात्र 20 लाख रुपये का ही भुगतान हुआ है. रुपये के अभाव में अब काम बंद होने की नौबत आ गयी है. इस पर आदिल अजीम ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को संबंधित पदाधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया. चान्हो के मसमानो में एमएसडीपी योजना से नर्सिंग कॉलेज सह छात्रावास का निर्माण चार करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है़