चापानलों के पानी की जांच का निर्देश

चान्हो में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठकचान्हो़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो में गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता विधायक बंधु तिर्की ने की. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में दवा व वैक्सिन की उपलब्धता व यहां से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली. बलसोकरा में डायरिया के प्रकोप को लेकर वहां के चापानलांे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:56 AM

चान्हो में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठकचान्हो़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो में गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता विधायक बंधु तिर्की ने की. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में दवा व वैक्सिन की उपलब्धता व यहां से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली. बलसोकरा में डायरिया के प्रकोप को लेकर वहां के चापानलांे के पानी की जांच कराने का निर्देश स्वच्छता एवं पेयजल विभाग के अभियंता को दिया़ बैठक में स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी के नये भवन मे स्थानांतरित करने के लिए उपायुक्त को लिखने, विद्युतापूर्ति के बाधित रहने को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में इनवर्टर खरीदने व खराब पड़े एबुलेंस की शीघ्र मरम्मत कराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया़ मौके पर बीडीओ शालिनी विजय, जिप सदस्य आदिल अजीम, सतीश कुमार, अजीत सिंह, चिकित्सा प्रभारी रवींद्र कुमार, भाला साहू व रमेश साहू सहित अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version