बीआइटी मेसरा: पैंथिओन 12 अक्तूबर से, जुटेंगे देश भर के वैज्ञानिक

-तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में कई जानकारी परख चर्चाएं होंगी-नेशनल रिमोट सेंशिंग सेंटर हैदराबाद के उप निदेशक डॉ दिवाकर होंगे मुख्य अतिथिलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबीआइटी मेसरा में तीन दिनों का पैंथिओन 12 अक्तूबर से शुरू हो रहा है. इस बार पैंथिओन का थीम ‘कॉसमस’ होगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:56 AM

-तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में कई जानकारी परख चर्चाएं होंगी-नेशनल रिमोट सेंशिंग सेंटर हैदराबाद के उप निदेशक डॉ दिवाकर होंगे मुख्य अतिथिलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबीआइटी मेसरा में तीन दिनों का पैंथिओन 12 अक्तूबर से शुरू हो रहा है. इस बार पैंथिओन का थीम ‘कॉसमस’ होगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश भर के कई वैज्ञानिक जुटेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नेशनल रिमोट सेंशिंग सेंटर हैदराबाद के उप निदेशक डॉ दिवाकर मौजूद रहेंगे. इसको लेकर 14 सितंबर से गेस्ट लेक्चर सीरीज शुरू हो रही है, जो 15 सितंबर तक चलेगी. 14 सितंबर को ऑटोमेटिक एनर्जी रेगुलेशन बोर्ड ऑफ इंडिया के डॉ ए रामाकृष्णा व नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल के निदेशक बी मोहन कुमार लेक्चर देंगे. 15 सितंबर को हरिशचंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ तापस कुमार दास लेक्चर देंगे. वे ब्लैक होल के विषय पर जानकारी देंगे. तीन दिनों तक विद्यार्थियों के लिए कई सारी जानकारियां दी जायेगी. इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम 12 सितंबर से आयोजित था, लेकिन परीक्षा को देखते हुए इसकी तिथि में फेरबदल की गयी है.

Next Article

Exit mobile version