कहीं कंजक्टिवाइटिस तो नहीं…….

तसवीर सुनील -आंखंे लाल हैं, जलन भी होती है तो डॉक्टर से तुरंत मिलेवरीय संवाददाता रांचीकंजक्टिवाइटिस(आंख आना व जय बंगला) का प्रकोप राजधानी में बढ़ता ही जा रहा है. इससे बड़े व बच्चे सभी ग्रसित हैं. हर घर में लोग इसकी चपेट में हैं. खासकर, बच्चे इससे ज्यादा ग्रसित हो रहे हैं. इसका कारण है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:56 AM

तसवीर सुनील -आंखंे लाल हैं, जलन भी होती है तो डॉक्टर से तुरंत मिलेवरीय संवाददाता रांचीकंजक्टिवाइटिस(आंख आना व जय बंगला) का प्रकोप राजधानी में बढ़ता ही जा रहा है. इससे बड़े व बच्चे सभी ग्रसित हैं. हर घर में लोग इसकी चपेट में हैं. खासकर, बच्चे इससे ज्यादा ग्रसित हो रहे हैं. इसका कारण है कि बच्चे स्कूल जाते हैं तो वे काफी संख्या में एक साथ जुटते हैं. यह वायरल है. चिकित्सकों के यहां ऐसे मरीजों की लाइनें लगी हुई हैं. चिकित्सकों का कहना है कि सौ मरीजों में 20 से 25 मरीज कंजक्टिवाइटिस के आ रहे हैं. स्थिति यह है कि जिन बच्चों की आंखे लाल हैं उन्हें स्कूल प्रबंधन द्वारा घर भेज दिया जा रहा है.आइडिना वायरस से फैलता है:यह एक तरह का वायरल है. यह रोग आइडिना वायरस के जरिये फैलता है. इससे ग्रसित कोई व्यक्ति अगर अपने आंख का पानी छू कर किसी सामान्य व्यक्ति को छू देता है, तो वायरस दूसरे व्यक्ति में चला जाता है. यह वायरस काफी तेजी से फैलता है.लक्षण क्या हैं:-आंखें लाल होना.-आंखों में जलन -आंखों में सूजन -कभी-कभी दर्द सामान्य व्यक्ति क्या न करेंे:यदि कोई कंजीक्टिवाइटिस से ग्रसित है, तो उनके कपड़े, तौलिये का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.-घर आने के बाद अपनी हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धो लें.-इससे ग्रसित व्यक्ति के इस्तेमाल किये जाने वाले किसी भी चीजों को न छुएं.ग्रसित व्यक्ति क्या करें:-कंजक्टिवाइटिस से ग्रसित व्यक्ति डार्क ग्लासेस पहनें. इससे आंखों को राहत मिलती है.-आंखों में आने वाली गंदगी को तुरंत साफ करें.बचाव:-इन लक्षणों में कोई भी हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.-खुद से दवाइयां न लें, आंखों के प्रति लापरवाही न बरतें.वर्जन…..यह वायरल है, काफी तेजी से फैलता है. कंजक्टिवाइटिस का कोई भी लक्षण नजर आये, तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. इसमें लापरवाही न करें.डॉ राहुल, चिकित्सक

Next Article

Exit mobile version