बजरंग युवा कमेटी का गठन
नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के सलसलादी ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मर्चवार, सिंहपुर व सलसलादी ग्राम के युवाओं की बैठक आयोजित बजरंग युवा कमेटी का गठन किया गया. बजरंग युवा कमेटी के लिए सर्वसम्मति से राहुल कुमार पासवान को अध्यक्ष, विकास कुमार ठाकुर को उपाध्यक्ष, आशीष पासवान को सचिव, राजन विश्वकर्मा को उपसचिव, राजू ठाकुर को […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के सलसलादी ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मर्चवार, सिंहपुर व सलसलादी ग्राम के युवाओं की बैठक आयोजित बजरंग युवा कमेटी का गठन किया गया. बजरंग युवा कमेटी के लिए सर्वसम्मति से राहुल कुमार पासवान को अध्यक्ष, विकास कुमार ठाकुर को उपाध्यक्ष, आशीष पासवान को सचिव, राजन विश्वकर्मा को उपसचिव, राजू ठाकुर को कोषाध्यक्ष विपिन कुमार चंद्रवंशी को महामंत्री, धर्मेंद्र कुमार पासवान को सूचना मंत्री तथा कंचन कुमार पासवान, नीरज कुमार, अकीम अंसारी, सिकंदर कुमार, सोबरन, रमेश कुमार पासवान, अभय कुमार चंद्रवंशी, मनोज कुमार ठाकुर, प्रेमचंद्र पासवान, दिलीप कुमार पटेल तथा अन्य को सदस्य बनाया गया है. बैठक में बड़ी संख्या में गांव के युवा उपस्थित थे.