मनरेगा मजदूरी भुगतान में दलाली प्रथा नहीं आने दें : उपायुक्त

(तसवीर ट्रैक पर है)समाहरणालय में मनरेगा लेखा परीक्षा सह जन सुनवाईमुख्य संवाददाता, रांची उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने सभी मनरेगा कर्मियों को निर्देश दिया है कि मजदूरी भुगतान में दलाली प्रथा नहीं आने दें. यह योजना समाज के आखिरी तबके के लोगों को लाभान्वित करती है. इस योजना की कमियों को कमी की तरह न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:56 AM

(तसवीर ट्रैक पर है)समाहरणालय में मनरेगा लेखा परीक्षा सह जन सुनवाईमुख्य संवाददाता, रांची उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने सभी मनरेगा कर्मियों को निर्देश दिया है कि मजदूरी भुगतान में दलाली प्रथा नहीं आने दें. यह योजना समाज के आखिरी तबके के लोगों को लाभान्वित करती है. इस योजना की कमियों को कमी की तरह न लें, बल्कि चुनौती के रूप में लें. उपायुक्त गुरुवार को समाहरणालय में मनरेगा अंतर्गत लेखा परीक्षा सह एक दिवसीय जन सुनवाई को संबोधित कर रहे थे.उपायुक्त ने कहा कि जिले में जन सुनवाई का यह तीसरा मौका है. टेक्नोलॉजी का प्रयोग इस जिले में किया जा रहा है. यदि टेक्नोलॉजी में खामियों आ जाती है, तो उसे भी दूर कर लिया जाता है. यह प्रणाली जुलाई माह से मजदूरों के भुगतान में किया जा रहा है तथा सामग्री का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा रहा है. पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भुगतान किया जाता है. फिर भी मैनुअल एवं ऑनलाइन में गैप आने पर समाधान निकाला जाता है.उपायुक्त ने कहा कि जिले में शिकायतों की कमी आयी है. इस सिस्टम से योजना में पारदर्शिता भी आयी है. इसमें और सुधार किया जा रहा है. इसके तहत डीआरडीए एक स्टाफ को मॉनीटरिंग के लिए एक पोस्ट ऑफिस में प्रतिदिन लगाया जाता है. लाली से प्रारंभ करते हुए इसका विस्तार रातू एवं कांके में भी किया गया है. इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक राम लखन गुप्ता, एडीएम नक्सल पूनम कुमारी झा, मनरेगा लोकपाल लक्ष्मीकांत, सवार्ेच्च न्यायालय के प्रतिनिधि बलराम जी, प्रशिक्षक गुरजीत सिंह, शिवनंदन विश्वकर्मा प्रवीण प्रकाश, बीडीओ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, अभियंता, रोजगार सेवक, जन प्रतिनिधि तथा लाभुक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version