एएसजीआइ मोख्तार खान हटाये गये
रांची : भारत सरकार ने झारखंड हाइकोर्ट के लिए नियुक्त अपने एएसजीआइ मो मोेख्तार खान को हटा दिया है. राष्ट्रपति की सहमति के बाद केंद्रीय विधि व न्याय मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया है. श्री खान को निर्देश दिया गया कि वे अनुराग कुमार प्रभार सौंप दें. श्री कुमार एएसजीआइ की नियुक्ति तक लंबित […]
रांची : भारत सरकार ने झारखंड हाइकोर्ट के लिए नियुक्त अपने एएसजीआइ मो मोेख्तार खान को हटा दिया है. राष्ट्रपति की सहमति के बाद केंद्रीय विधि व न्याय मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया है. श्री खान को निर्देश दिया गया कि वे अनुराग कुमार प्रभार सौंप दें. श्री कुमार एएसजीआइ की नियुक्ति तक लंबित मामलों की पैरवी करेंगे. इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.