सफाई को लेकर झावियुमो ने नगर निगम का पुतला फूंका
नगर निगम को दिया तीन दिनों का अल्टीमेटमवरीय संवाददाता, रांची.झारखंड विकास युवा मोरचा रांची महानगर की ओर से शहर की साफ-सफाई और नाली मरम्मत को लेकर रांची नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इसके बाद कार्यकर्ता ने नगर निगम का पुतला फूंका. मोरचा अध्यक्ष उत्तम यादव ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 72 […]
नगर निगम को दिया तीन दिनों का अल्टीमेटमवरीय संवाददाता, रांची.झारखंड विकास युवा मोरचा रांची महानगर की ओर से शहर की साफ-सफाई और नाली मरम्मत को लेकर रांची नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इसके बाद कार्यकर्ता ने नगर निगम का पुतला फूंका. मोरचा अध्यक्ष उत्तम यादव ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 72 घंटे के अंदर रातू रोड समेत शहर की साफ-सफाई नहीं हुई, तो युवा मोरचा सड़क पर उतरेगा. शहर में किसी वार्ड में फोगिंग मशीन से कीटनाशक का छिड़काव नहीं हो रहा है. इसमें करोड़ों रुपये का घपला हो रहा है. नेताओं ने कहा कि दुर्गापूजा तैयारी शुरू हो गयी है, लेकिन वार्डों में कचरे का अंबार लगा हुआ है. रातू रोड में कब्रिस्तान के समीप अब तक नाली का निर्माण नहीं कराया गया है. इसकी वजह से आये दिन सड़क पर जल जमाव हो जाता है. इस सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल है. इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष शकुंतला जायसवाल, केंद्रीय महासचिव सुनील साहु, अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष भानु प्रताप शाहदेव, बुनकर मंच के अध्यक्ष जुनैद आलम, जिला सचिव दिलीप गुप्ता, अब्दुल कादिर, आशीष गोप, मंतोष सिंह, सुरेश राणा, संतोष जायसवाल, पिंटू लाल, राजा गुप्ता, शशि ठाकुर, विनिता मुंडा, श्वेता पांडेय, निर्मला देवी, संजय पांडेय, बबलू महतो, मो मुन्ना, विजय रंजन समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.