डायनमिक एयरवेज से जायेंगे हज यात्री

तसवीर : ट्रैक में है एयरवेज के नाम से है रांची : राज्य के हज यात्री डायनमिक एयरवेज से हज यात्रा पर जायेंगे. इस बार एयर इंडिया की ओर से इसी एयरवेज के साथ करार हुआ है. यह चार्टर विमान है. हज हाउस से बस की सेवा उपलब्ध रहेगी हज हाउस से हज टरमिनल तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:56 AM

तसवीर : ट्रैक में है एयरवेज के नाम से है रांची : राज्य के हज यात्री डायनमिक एयरवेज से हज यात्रा पर जायेंगे. इस बार एयर इंडिया की ओर से इसी एयरवेज के साथ करार हुआ है. यह चार्टर विमान है. हज हाउस से बस की सेवा उपलब्ध रहेगी हज हाउस से हज टरमिनल तक जाने के लिए हज यात्रियों के लिए बस सेवा उपलब्ध होगी. साथ ही एबुलेंस की भी सुविधा रहेगी, ताकि जरूरत पड़ने पर हज यात्रियों को मदद पहुंचाया जा सके. वहीं कई हज यात्री अपने निजी वाहन से भी वहां जायेंगे. पहले दिन रांची, जमशेदपुर सहित अन्य जिलों के हज यात्री जायेंगे. इस कारण एयरपोर्ट में अत्यधिक भीड़ होगी.

Next Article

Exit mobile version