17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

88 घंटे बाद रेल यातायात सामान्य

रांची. बरवाडीह-बरकाकाना रेल खंड पर गुरुवार को 88 घंटे के बाद सुबह 8. 45 बजे रेल सेवा सामान्य हो गयी.अप लाइन पर परिचालन सुबह 8.45 में तथा डाउन लाइन में 8.55 बजे सामान्य हुआ. इसके बाद पायलट ट्रेन को चलाया गया. सबकुछ सामान्य होने पर यात्री ट्रेन चलाये जाने की अनुमति प्रदान की गयी. रेल […]

रांची. बरवाडीह-बरकाकाना रेल खंड पर गुरुवार को 88 घंटे के बाद सुबह 8. 45 बजे रेल सेवा सामान्य हो गयी.अप लाइन पर परिचालन सुबह 8.45 में तथा डाउन लाइन में 8.55 बजे सामान्य हुआ. इसके बाद पायलट ट्रेन को चलाया गया. सबकुछ सामान्य होने पर यात्री ट्रेन चलाये जाने की अनुमति प्रदान की गयी. रेल महाप्रबंधक मधुरेश कुमार व डीआरएम बीबी सिंह, आरपीएफ कमांडेंट एएल झा, डीजीएम आरबी मौर्या व इएम अभय कुमार घटना स्थल पर उपस्थित थे. मालूम हो कि आठ सितंबर की रात्रि ढाई बजे भाकपा माओवादियों ने लातेहार-बेंदी रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 220/25-26 के बीच बम विस्फोट कर रेल लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया था. जिसके बाद से परिचालन बंद हो गया था. मार्ग सामान्य होने के बाद रांची से इस मार्ग से जानेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती, जम्मूतवी एक्सप्रेस, वाराणसी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग डालटेनगंज होकर गयी. वहीं रांची आनेवाली कई ट्रेनें निर्धारित समय से आयीं.मौर्य एक्सप्रेस एक घंटे के अलावा कुछ और ट्रेनें थोड़ी देर विलंब से आयी. राजधानी एक्सप्रेस समय से लगभग 30 मिनट पहले रांची पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें