े एक किलो गांजा के साथ पकड़ाया

तसवीर : ट्रैक में गांजा तस्कर के नाम से है रांची :एक किलो गांजा के साथ तस्कर लोकेश कुमार सिंह पकड़े गये. यह तस्कर राउरकेला से गांजा लेकर कैमूर जा रहा था.रांची स्टेशन पर शाम सात बजे से चेकिंग के दौरान यह पकड़ा गया. एंटी ड्रगिंग टीम आरपीएफ व नाकोटिस के संयुक्त तत्वावधान में इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:56 AM

तसवीर : ट्रैक में गांजा तस्कर के नाम से है रांची :एक किलो गांजा के साथ तस्कर लोकेश कुमार सिंह पकड़े गये. यह तस्कर राउरकेला से गांजा लेकर कैमूर जा रहा था.रांची स्टेशन पर शाम सात बजे से चेकिंग के दौरान यह पकड़ा गया. एंटी ड्रगिंग टीम आरपीएफ व नाकोटिस के संयुक्त तत्वावधान में इसे पकड़ा गया. इसमें यूके सिंह,रवि शंकर , जगदीश महली, मनोज कुमार यादव,टी अंसारी सहित अन्य शामिल थे. उन्होंने कहा कि इससे पूछताछ के बाद उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व से ही वह इस कारोबार में आया है. उसके पास से राउरकेला का पुराना टिकट भी मिला है.जिससे यह अंदाज लगाया जा रहा है कि वह पहले से इस काम में लगा हुआ है.इस गांजे की कीमत आठ से दस हजार रुपये बतायी जा रही है. इसे नारकोटिस की टीम अपने साथ ले गयी है.

Next Article

Exit mobile version