profilePicture

बारिश में बालों का रखें का ख्याल

बारिश के कारण नमी हो जाती है. इससे सिर के शुष्क होने व डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. बालों पर इसका खराब असर होने लगता है. इस कारण इस मौसम में सिर का विशेष ध्यान रखना होता है. खोपड़ी को शुष्क होने से बचाने के लिए नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या बादाम तेल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 9:56 AM

बारिश के कारण नमी हो जाती है. इससे सिर के शुष्क होने व डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. बालों पर इसका खराब असर होने लगता है. इस कारण इस मौसम में सिर का विशेष ध्यान रखना होता है. खोपड़ी को शुष्क होने से बचाने के लिए नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या बादाम तेल से मसाज करना चाहिए. सरसों का अच्छा तेल मिले तो यह और भी बेहतर होता. नहाने के समय सिर धोने के बाद दो कप सिरका को इतनी ही मात्रा पानी में मिला कर बालों में लगाना चाहिए. इसके अलावा सफेद वेनिगर को रात में लगा कर छोड़ दें. दूसरे दिन शैंपू से बालों को धो लें. इससे बाल खिले हुए दिखेंगे. हो सके तो बालों को कभी कभी बेकिंग सोड़ा से धोना चाहिए. खोपड़ी पर बेकिंग पाउडर को रगड़ लेना चाहिए. इसके बाद इसे अच्छे से धोने से बालों से शुष्की मिटेगी और बालों को मजबूती मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version