उत्पाद विभाग ने जब्त की एक करोड़ की नकली शराब
रांची : उत्पाद सचिव सह आयुक्त सुनील सिंह के निर्देश पर हजारीबाग के बरकट्टा में छापेमारी कर 12,500 लीटर स्प्रीट और 100 पेटी नकली विदेशी शराब जब्त की गयी है. राज्य के एक्साइज डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जहां से नकली शराब जब्त की गयी है, उस जगह का संचालन त्रिलोक तेली, रंजीत तेली और […]
रांची : उत्पाद सचिव सह आयुक्त सुनील सिंह के निर्देश पर हजारीबाग के बरकट्टा में छापेमारी कर 12,500 लीटर स्प्रीट और 100 पेटी नकली विदेशी शराब जब्त की गयी है. राज्य के एक्साइज डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जहां से नकली शराब जब्त की गयी है, उस जगह का संचालन त्रिलोक तेली, रंजीत तेली और मोइन खान करते हैं. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की नकली शराब और स्प्रीट जब्त किये गये हैं.